➧ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली समस्त संपत्तियों के करों के लिए मांग रजिस्टरों की तैयारी, आपत्तियों को आमंत्रित करना एवं सभी संपत्तियों से कर की वसूली।
➧ करों का भुगतान न करने के मामले में क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जब्त संपत्ति की नीलामी करना।
➧ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नागरिकों से जल प्रभार की वसूली।
➧ मूल्यांकन एवं कर की वसूली करना नई संपत्ति से।
➧ खाली जमीन एवं कृषि भूमि से कर की वसूली करना।
➧ रोजगार प्रत्याभूति एवं शिक्षा सम्बंधित करों की वसूली करना।
➧ संपत्ति मालिकों / संपत्ति धारकों से संपत्ति कर की वसूली करना।
विज्ञापन कर
विज्ञापन कर एक ऐसा कर है जो स्थानीय निकायों द्वारा सिर्फ विज्ञापनदाता / एजेंसी से एकत्रित किया जाता है किसी भी प्रकार के विज्ञापन को उनके क्षेत्र में प्रदर्शित करने के लिए जैसे कि होर्डिंग, दीवार लेखन, गुब्बारे, स्लाइड्स इत्यादि। स्थानीय निकायों का राजस्व विभाग विज्ञापन कर प्रक्रिया के प्रशासन के लिए उत्तरदायी होता है।
More Stories
जन स्वास्थ्य विभाग
लाइट विभाग
जलापूर्ति